Hello दोस्तों कैसे हैं आप दोस्तों जब भी आप मोबाइल खरीदने जाते हैं, तब आपको मोबाइल फीचर के साथ आपको यह देखने को मिलता है की मोबाइल में 11(nm) nanometre ,10 (nm) nanometres या 7(nm) या अलग अलग nanometre पर based processor लगा है, तो दोस्तों आज हम जानेंगे कि मोबाइल प्रोसेसर में नैनोमीटर टेक्नोलॉजी क्या है और यह कैसे काम करता हैं।
What is processor ?
processor क्या है?
प्रोसेसर एक प्रकार का चिप होता है जो computer mobiles etc. मे लगा होता हैं जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच गतिविधियों को समझता है और हमारे द्वारा दिए गए कमांड को समझ कर हमें सही आउटपुट देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Exa :- Processor ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार एक गाड़ी का इंजन जैसे किसी गाड़ी में इंजन जितना अच्छा होगा वह गाड़ी उतना ही अच्छा चल पाएगा उसी प्रकार जिस भी कंप्यूटर या मोबाइल में प्रोसेसर अच्छा होगा वह वह applications और software को अच्छे से चला पाएगा।
What is a processor NM(Nanometre) technology?
प्रोसेसर नैनोमीटर टेक्नोलॉजी क्या है?
![]() |
Transitor |
दोस्तों जब भी आप किसी Application या software या बहुत सारी Application को एक साथ use करते हैं तो उन एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के खुलने और चलने की speed प्रोसेसर के नैनोमीटर(nm) के द्वारा तय होता है।
असल में नैनो मीटर प्रोसेसर में लगे transitors या गेट के बीच की दूरी होते हैं, किसी भी प्रोसेसर में हजारों लाखों ट्रांसिस्टर लगे होते हैं तथा जिस प्रोसेसर में ट्रांसिस्टर जितना ज्यादा होता है वह उतना ही फास्ट होता है क्योंकि ज्यादा ट्रांसिस्टर होने से ट्रांसिस्टर्स के बीच की दूरी कम हो जाती है और उन्हें किसी चीज को प्रोसेस करने के लिए तथा एक दूसरे से संपर्क करने के लिए ज्यादा दूरी तय करना नहीं पड़ता। इसीलिए जो प्रोसेसर कम नैनोमीटर का होता है वह अधिक तेजी से प्रोसेस कर सकता ।
Exa:- 14 nm आर 9 nm के प्रोसेसर में 9nm का प्रोसेसर ज्यादा फास्ट होगा क्योंकि इसमें ट्रांसिस्टर्स ज्यादा पास होंगे।
0 Comments